Monday, July 14, 2014

कुछ अपने बारे में



 तवारीख इ मुख़्तसर -

परवेज़ , इक़बाल  फ़िरोज़, युनूस दोस्त थे बचपन के, फिर परवेज़ के छोटे भाई मुस्तफा की इक़बाल से पहचान हो गयी, मुस्तफा का बचपन का दोस्त भरत भी मिल गया, फिर परवेज के असिस्टंट मोहम्मदगौस मुस्तफा को मिल गए, फिर टाइपिंग क्लास  परवेज पास गए हुए ज़हीर कि मुलाक़ात एक शेर की सबब मुस्तफा से हुई, फिर वही क्लास के लिए आया शकील मिल गया।  सभी पक्के छंद जमा हो गए।
इन सब में मुश्तरक़ा कड़ी है परवेज़ महान जो अपने आप को छंद कहलाने से कतराते है।और जिन्हे कभी भी छंदो के जलसों में नहीं देखा गया।
आइन्दा पन्नों पर हम बारी बारी सब का तआर्रूफ करेंगे इन्शाअल्लाह।



Sunday, July 13, 2014

Muqaddima E Chhand (मुक़द्दीमा ए छंद )


                                                  


                                ( बाबा बंगड़ी पीर युनुस छंद रोमी आस्ताना और चूल्हा शरीफ़ )
यह ब्लॉग समर्पित है छंदों के श्रद्धा स्थान बाबा बंगड़ी पीर युनुस छंद रोमी को।  जो यदयपी हमसे ५० किलोमीटर दूर है किन्तु उनकी यादें सदा छंदों के समीप है. शायर छंद रोमी की ग़ज़ल 'चमेली' सदा से हमारा स्फूर्तीस्थान रही है। अगरचे इस ग़ज़ल का कोई लिखित स्त्रोत उपलब्ध नहीं है. किन्तु उस आखरी महफ़िल में जिन्होंने बाबा की यह ग़ज़ल बाबा की ज़बानी सुनी थी वे सदैव इसे याद कर मज़ा उठाते है.
           शायर छंद रोमीके पश्चात छंदों  के पितामह -पीराने छंद इक़्बाल नज़्मी भी बम्बई धाम जा पहुंचे और १२ साल पहले छोड़ी हुई सेठ पब्लिकेशन की लोकल फिर से पकडली। उनकी याद में दिल पाराः  पाराः हुआ जाता है और दम हलक़ को आता  है तो ग़ालिब का यह शेर नुत्क़ से गुज़रता है -

                                   "निकाल अब इस को सीने से के दिले पुर अलम निकले
                                जो यह निकले तो दिल निकले जो दिल निकले तो दम निकले "

सेक्यूर छंद 'भगत छंद' तो पहले ही पेशवों  की पनाह गुज़ीर हो गए और बकिया दो पूना रिटर्न का टिकट काट कर जन्मभूमी में दिन  व्यतीत कर रहे है.
बाक़ी क्या लिखू।
                                              "तालिफे नुस्खा हाय वफ़ा करा रहा था मैं 
                                                मज़मूँ ख्याल अभी फर्द  फर्द  था "

अल गर्ज़ क़िस्सा मुख़्तसर यह के  हम पंछी अब डाल डाल  के हो गए थे.
इसिलीए हालाते हाज़रा को मद्दे नज़र रखते हुए यह ग़रज़ पेश आयी के वर्चुअली ही सही फ़ी से हम पंछी एक डाल पर बैठ जाये।  और सावन के उन स्वर्णिम क्षणों को याद करे जब मन के चंचल घोड़े की बाग़ थामे ख़यालो की दुनिया में हम सूरज के सातवे घोड़े से रेस लगाते। प्रेम सागर की तह में जाकर फिर शिष्ट संमत  आचरण की च्येष्टा करें।  मन की कब्रिस्तान में दफ़्न उन यादों का आवाहन करे जिन्होंने  यौवन के उन दिनों में हमारे ग्यान चक्षुओं को उस अद्भुत दुनिया से परिचित कराया था जिससे इस समाज के स्वयंघोषित प्रेमीजन हमेशा अनभिज्ञ रहते है।


तो  चलो, कनु (तनु ) काल की उस अनंत पगड़न्ड़ी पर……. 

तम्हीद बराए गैर छंद

यह ब्लॉग केवल और केवल उन लोगों के लिए है जो हम मे से एक है या जो हम सभी को जानते और पहचानते है. जो लोग इनसे सिवा है वे इस ब्लॉग को समझ नहीं सकते। इसकी समस्त घटनाक्रम एवं बारिकीयों को केवल और केवल हममें से एक  होने पर ही समझा जा सकता है यदि आप इससे सहमत है तो इसे समझने की कोशीश न करे और अगर समझना चाहते है तो हमें जानने की कोशिश बेकार है. क्योंकि ,

                                                    "इक़बाल भी इक़बाल से आगाह नहीं है
                                                      कुछ इसमें तमस्खर नहीं लिल्लाह नहीं है. "